दिपेश रोहिला
Thakur Shobhasingh College Pathalgaon : ठाकुर शोभासिंह कॉलेज में 3 दिवसीय “वित्तीय साक्षरता” कार्यशाला का आयोजन
Thakur Shobhasingh College Pathalgaon : पत्थलगांव। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार आईआईटी भिलाई द्वारा प्रायोजित एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर तथा ठाकुर शोभा सिह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के सभागार में तीन दिवसीय “वित्तीय साक्षरता” कार्यशाला का आयोजन हो रहा है।
इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों के आय के उचित प्रबंधन के विभिन्न गुर सिखाये जा रहे हैं।
Thakur Shobhasingh College Pathalgaon : ज्ञात हो कि आज के भौतिकवादी युग में लोगों के पास कितना भी अधिक आय प्राप्त हो जाय वो भी असीमित अवश्यकताओं के सामने कम ही है ऐसे में यह कार्यशाला लोगों के सीमित आय से भी सुखी जीवन यापन करने के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।
कार्यशाला की द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में अमित कुमार पत्थलगांव पोस्ट मास्टर का व्याख्यान हुआ। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार द्वारा डाक विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न वित्तीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं चौपाल लगाकर समस्त प्रतिभागियों को इससे लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किये।
द्वितीय सत्र में एलआईसी के मैनेजर सिरजियस खलखो एवं पंकज केसरवानी द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के कई स्कीम के बारे में प्रकाश डाला गया। तथा एलआईसी एजेंट के क्षेत्र में रोजगार की विभिन्न अवसरों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
तृतीय सत्र में ग्रामीण बैंक पत्थलगांव के मैनेजर वैभव कुमार ने जमा पूंजी की सुरक्षित निवेश कैसे हो एवं अच्छी रिटर्न कैसे प्राप्त हो इसके संबंध में व्यापकता के साथ जानकारी दी गई।