दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक मासूम की जिंदगी एक छोटी सी लापरवाही से खत्म हो गई। जामगांव आर थाना क्षेत्र के ग्राम पौहा में 3 वर्षीय सिद्धांत बालकिशोर मटर खाते हुए मोबाइल देख रहा था। इसी दौरान उसके चाचा ने मोबाइल छीन लिया, जिससे अचानक मटर का दाना गले में फंस गया और फेफड़े तक पहुंच गया।

परिजनों ने तुरंत दाना निकालने के लिए देशी नुस्खे अपनाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हालत बिगड़ने पर परिवार बच्चे को शंकराचार्य अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।