रायपुर। धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है और इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “छत्तीसगढ़ के लिए धर्मांतरण एक कलंक है और इसे खत्म करने के लिए अंतिम लड़ाई जारी है।” सीएम साय ने भरोसा दिलाया कि धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में केरल की दो ननों को धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में दुर्ग से गिरफ्तार किया गया था। इस घटना ने दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया था। हालांकि, शनिवार को एनआईए कोर्ट से दोनों ननों को जमानत मिलने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।
सीएम साय का यह बयान प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ उनकी सरकार के सख्त रुख का संकेत माना जा रहा है।