कोरबा। जिला जेल कोरबा से चार विचाराधीन कैदियों के फरार होने से जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आरोपियों ने बिजली गुल होने का फायदा उठाया और 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले।

जानकारी के अनुसार, फरार कैदी जेल परिसर में बीमार मवेशियों की देखरेख कर रहे थे। इसी दौरान बिजली बंद थी, जिससे निगरानी कमजोर हो गई। आरोपियों ने मौके का फायदा उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चकमा दिया और जेल से बाहर निकल गए।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जिलेभर में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। जेल के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार कैदियों के ठिकाने का पता लगाया जा सके।