रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दो साल पहले जांजगीर निवासी प्रमोद कुमार कमलेश से विवाह करने वाली 26 वर्षीय उषा कहरा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक, शादी में मायके पक्ष ने कार और घर का सामान दहेज में दिया था। शुरू में सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ समय बाद पति प्रमोद, सास बहरतीन बाई और ससुर जवाहर लाल ने उषा पर मायके से 10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि यह रकम उनके कर्ज चुकाने के लिए मांगी जा रही थी।

परिजनों के मुताबिक, लगातार मानसिक प्रताड़ना और दबाव के चलते उषा अवसाद में चली गई और 1 अगस्त की रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने तिल्दा नेवरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के अनुसार, पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति प्रमोद कुमार कमलेश (31), सास बहरतीन बाई और ससुर जवाहर लाल (65) को जांजगीर के अमोदा गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में FIR दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।