विधायक रामकुमार टोप्पो के साथ कांवडिय़ों का भव्य स्वागत
हिंगोरा सिंह
अंबिकापुर। बनारस से गंगा जल उठा कर नव दिन की पैदल यात्रा कर महायात्रा 360 कांवडिय़ों का दलशुक्रवार को देर शाम अंबिकापुर पहुंचा ,जहां कांवडिय़ों का अंबिकापुर में भव्य स्वागत किया गया । लगभग 125 की संख्या में कांवडिय़ों का दल सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के साथ 24 जुलाई को बनारस के अस्सी घाट से गंगा जल उठा कर पैदल यात्रा आरम्भ किए थे। शुक्रवार देर शाम को सभी अंबिकापुर पहुंचे जिनके स्वागत के लिए जगह जगह व्यवस्था की गई थी। प्रतापपुर चौक में स्वागत किया गया ।
इसके उपरांत विधायक एवं कांवडिय़ों के लिए रुकने की व्यवस्था अग्रसेन भवन अंबिकापुर में किया गया था, जहां रात्रि विश्राम के उपरांत सुबह पुन: आगे की यात्रा की शुरुआत करेंगे कांवडिय़ों का दल 4 अगस्त को मैनपाट के चुरकी पानी शिव मंदिर में जलाभिषेक कर अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे।