सुकमा/बीजापुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीजापुर जिले के थाना केरलापाल क्षेत्र से 2 लाख रुपए के इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन से जुड़े हुए हैं और लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन IED बम, अन्य विस्फोटक सामग्री और माओवादी गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया गया है। सभी आरोपी ग्राम गोगुंडा (थाना केरलापाल) के निवासी हैं और सुरक्षा बलों पर हमले व विस्फोट की घटनाओं में शामिल रहे हैं।
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली इलाके में मौजूद हैं। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। बरामद टिफिन IED बम और विस्फोटक को बम निरोधक दस्ते द्वारा सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया।

बीजापुर पुलिस ने बताया कि इन नक्सलियों की गिरफ्तारी से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर रोक लगेगी और स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत होगा। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।