Elon Musk ने Google और OpenAI की उड़ाई नींद, लॉन्च किया Text-to-Video फीचर

Elon Musk ने GrokAI में नया Text-to-Video फीचर जोड़ा है। ग्रोक एआई का यह फीचर टेक्स्ट कमांड के आधार पर वीडियो क्रिएट कर देगा। यह गूगल के Veo3 और OpenAI के Sora.AI के टेक्स्ट-टू-वीडियो जेनरेशन को कड़ी टक्कर देगा। एलन मस्क ने इस फीचर का नाम Imagine रखा है। जैसा कि नाम से साफ है यह फीचर आपके इमेजिनेशन के आधार पर वीडियो जेनरेट करने का काम करेगा।

एलन मस्क ने अपने X हैंडल से इसकी जानकारी दी है। मस्क ने अपने पोस्ट में कहा कि यूजर्स अपने X ऐप को अपडेट करके इस नए Imagine फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, Grok Imagine फीचर के लिए यूजर्स को वेटलिस्ट में रखा जाएगा। ग्रोक का यह Imagine फीचर टेक्स्ट कमांड के जरिए बेहतरीन वीडियो जेनरेट कर देगा। यह फीचर Grok के लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करेगा।

Imagine को लेकर विवाद

Gemini Veo3 और Sora की तरह ही इसमें टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर वीडियो जेनरेट किया जा सकता है। हालांकि, GrokAI के Imagine में एक नया स्पाइसी मोड दिया जाएगा। इसमें यूजर्स 6 सेकेंड्स का वीडियो क्लिप बना पाएंगे। हालांकि, इस फीचर को लेकर विवाद भी सामने आ गया है। कई यूजर्स का कहना है कि इस फीचर के जरिए अश्लीलता को बढ़ावा मिलेगा।

X प्रीमियम यूजर्स को फिलहाल GrokAI Imagine फीचर का बीटा एक्सेस दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी इसके लिए सेलेक्टेड यूजर्स को चुना जाएगा। जो ग्रोक एआई के हैवी यूजर्स हैं उन्हें सबसे पहले बीटा इमेजिन का बीटा एक्सेस दिया जाएगा। इसके अलावा GrokAI में वैलेंटाइन मोड भी जोड़ा गया है। इस फीचर का बीटा एक्सेस भी प्रीमियम यूजर्स को दिया गया है। वैलेंटाइन मोड में एक इमेजनरी कैरेक्टर है, जिसके साथ यूजर्स इन्टरैक्ट करके अपने दिल की बात शेयर कर सकते हैं। यह यूजर्स के लिए एक डिजिटल फ्रेंड की तरह काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *