रायपुर। नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 842 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजकमल यादव (28 वर्ष), निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, बोरियाकला, थाना मुजगहन के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, 31 जुलाई को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि बोरियाकला स्थित हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के सामने एक खंडहर में एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है। सूचना पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी में आरोपी के पास से 842 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 11,000 रुपये), बिक्री रकम 1,100 रुपये और एक मोबाइल फोन सहित कुल लगभग 40,000 रुपये का माल बरामद किया गया।


आरोपी के खिलाफ थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 161/25, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। यह अभियान पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाया जा रहा है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी मुजगहन निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, प्रभारी एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, सउनि. फूलचंद भगत, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, आर. महिपाल सिंह, विकास शर्मा, किसलय मिश्रा, सउनि. दीपक साहू और आर. विजय रात्रे की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।