जगदलपुर। बस्तर के दरभा क्षेत्र का निवासी प्रियांशु कश्यप, जो नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क से जुड़ा था, को NIA ने हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है। प्रियांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और माओवादियों के नॉर्थ रीजनल ब्यूरो (NRB) को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश में जुटा था।

एनआईए की रडार पर लंबे समय से मौजूद प्रियांशु के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, टैबलेट, मेमोरी कार्ड और माओवादी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एजेंसी उससे गहन पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि यह गिरफ्तारी नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है।
इस मामले में NIA पहले ही हरियाणा और पंजाब की स्टेट ऑर्गनाइजिंग कमेटी के इंचार्ज अजय सिंगल उर्फ अमन और CPI (माओवादी) सदस्य विशाल सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच अभी जारी है और एजेंसी नक्सली नेटवर्क से जुड़े और लोगों की तलाश में है।