दुर्ग जिले के बागडूमर गांव स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी की साढ़े तीन साल की छात्रा के साथ अमानवीय बर्ताव का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार, बच्ची ने सुबह स्कूल में ‘राधे-राधे’ कहा, जिस पर प्रिंसिपल इला इवन कौलवीन ने नाराज होकर उसके मुंह पर दो टेप क्रॉस करके चिपका दिए और करीब 15 मिनट तक ऐसे ही रखा। साथ ही, बच्ची को पीटा भी गया, जिससे उसके हाथ पर चोट के निशान आ गए।


स्कूल से घर लौटने पर बच्ची ने खेलते-खेलते यह बात माता-पिता को बताई। शिकायत मिलने पर नंदिनी नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मामले की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।