पालिका ने नही लिया सुध… तो देवांगन परिवार ने भर दिया सड़क का गड्ढा


आज दोपहर 12 बजे यह संवाददाता पतेरापाली जा रहा था । पांडेय मोबाइल व विनोद टेलर के सामने वाले मार्ग से एक सड़क जोगी तालाब के तट से शिव मंदिर जाती है । ठीक सड़क जहां से यह रास्ता प्रारम्भ होता है वहीं पर पिछले कुछ दिनों से सड़क उखड़ गया ।

जब ठेकेदार द्वारा उस सड़क को बनाया गया तो लगभग 5 -6 फिट जगह को उसने हमारे इस्टीमेट ने नही है कहकर छोड़ दिया जिसकी वजह से इतने दूर की सड़क नही बन पाई व लगातार मिट्टी के धसकने से गड्ढे बनने लगे।

इन गड्डो के कारण सायकल , मोटरसाइकिल व हांथ ठेले वालो को आने जाने में दिक्कत होने लगी कुछ लोग गिरकर घायल भी होने लगे । इसे ठीक करने कई बार नगरपालिका को कहा भी गया पर उन्होंने ध्यान नही दिया ।

यह मार्ग वार्ड क्रमांक 4, 5 व 6 के वार्डवासियों को आपस में जोड़ता है व एक प्रमुख आम रास्ता है । किंतु इस गड्ढों के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है ।साथ ही कई दोपहिया वाहन चालक इस गड्ढों को पार करने में गिर चुके हैं ।


यहां पर देवांगन परिवार के सदस्यों को सायकल व मोपेड में बोरो में भरकर मिट्टी लाते व इस गड्ढे को पाटते हुवे देखा । पूछने पर बताया कि यह मार्ग इस वार्डो के लिए एक प्रमुख व शॉर्टकट रास्ता है । जब इस मार्ग का सीमेंटीकरण किया गया तो 5-6 फिट रास्ते मे सीमेंटिकरण नही किया गया ।

इस स्थान की हालत बहुत खराब हो गई और इतना बड़ा बड़ा गड्ढा हो गया कि इसे पार करना मुश्किल हो गया लोग खतरा उठाकर ट्रान्सफर के बाजू से निकलते हैं ।

लोगो व स्वयं की परेशानियों को देखते हुवे वह स्वयं छबिराम देवांगन अपने पुत्र नवीन व पोता रुद्र देवांगन द्वारा इसे ठीक करने दूर स्थान से गिट्टी , बोल्डर व पत्थर लाकर इसे कारसेवा मानते हुवे स्वय रास्ता बना रहे हैं ताकि आवागमन सुचारू रूप से चल सके ।

यह नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली को उजागर करता है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *