सूरजपुर जिले में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रतापपुर ब्लॉक के मदननगर गांव को राजपुर-बलरामपुर से जोड़ने वाला पुल बह जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

पुल का एक हिस्सा टूट जाने के बावजूद ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उसी रास्ते से आ-जा रहे हैं। बस से सफर करने वालों को अब करीब 5 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जनपद सीईओ को एक महीने पहले ही पुल की खराब हालत की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजा यह है कि अब बारिश में ग्रामीणों को रोजाना खतरा उठाना पड़ रहा है।
बारिश का पानी और तेज बहाव पुल के बचे हिस्से को भी लगातार नुकसान पहुंचा रहा है। अगर जल्द मरम्मत नहीं हुई, तो इलाके का संपर्क पूरी तरह कट सकता है।