रायपुर — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। नवा रायपुर के परसदा में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट एकेडमी स्थापित की जाएगी। इसके लिए 7.96 एकड़ भूमि आबंटित करने का प्रस्ताव मंजूर हुआ है, जहां खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी।
अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए रेत खदान आवंटन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब सभी खदानें ई-नीलामी के माध्यम से आवंटित होंगी, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी। बैठक में भारतमाला परियोजना से जुड़ी अनियमितताओं पर भी चर्चा हुई। कृषि भूमि के बाजार मूल्य की गणना अब पूरे रकबे के लिए हेक्टेयर दर से होगी, पहले 500 वर्गमीटर तक की दर अलग से तय होती थी।
इससे पहले 12 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में पुलिस अफसरों को सीनियर सिलेक्शन ग्रेड पे स्केल देने, पुराने वाहन नंबर नए वाहनों में ट्रांसफर करने, छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति को मंजूरी देने तथा राजधानी क्षेत्र प्राधिकरण की स्थापना जैसे फैसले हुए थे।