पुंछ में ऑपरेशन ‘शिवशक्ति’, LoC के पास 2 आतंकी ढेर; हथियार-गोला बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ में मार गिराया। सेना ने इस मिशन को ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ नाम दिया। अधिकारियों के मुताबिक, देगवार सेक्टर के मालदीवलन इलाके में बॉर्डर पर तैनात जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और इलाके की घेराबंदी की। कुछ घंटों में दोनों आतंकी ढेर हो गए।

मौके से 3 हथियार, भारी मात्रा में गोला-बारूद और संचार उपकरण बरामद हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आतंकी किसी बड़े हमले की साजिश में थे। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

यह पिछले तीन दिनों में सेना का दूसरा बड़ा ऑपरेशन है। 28 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास ‘ऑपरेशन महादेव’ में तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे, जिनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान भी शामिल था। बाकी दो जिबरान और हमजा अफगानी थे। उनके पास से M4 कार्बाइन, AK-47, मैगजीन और ग्रेनेड मिले थे।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे और 16 घायल हुए थे। सुरक्षाबलों ने LoC पर निगरानी और ऑपरेशन तेज कर दिए हैं, ताकि घुसपैठ की हर कोशिश नाकाम की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *