खुशखबरी! जेल में प्रहरियों की भर्ती को मिली सरकार से मंजूरी, सरल होगी लिखित परीक्षा, पर कड़े होंगे फिटनेस के नियम…

रायपुर : छत्तीसगढ़ की जेलों के लिए प्रहरियों की भर्ती के लिए मंजूरी मिल गई है. हालांकि, अभी भर्ती नियम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. लेकिन जानकारों के अनुसार, इस बार लिखित परीक्षा को सरल करने के साथ शारीरिक परीक्षण को और कड़ा करने पर विचार किया जा रहा है.

प्रदेश में 5 केन्द्रीय और जिला व उपजेल मिलाकर 33 जेल हैं. नौ जेलों को छोड़ दें, तो अन्य सभी में क्षमता के अनुपात से ज्यादा कैदी हैं. 18 हजार बंदी-कैदी यहां हैं लेकिन क्षमता 14 हजार के आसपास बताई गई है. कैदियों का सबसे ज्यादा दबाव रायपुर केन्द्रीय जेल पर है, जहां 1500 के मुकाबले तीन हजार बंदियों-कैदियों को रखा गया है.

पहले ली जाएगी लिखित परीक्षा ताकि…

सूत्रों के मुताबिक, जेल प्रहरी के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं या 12 वीं पास रखी जाती है. आयु सीमा 18 से 26 वर्ष रखी जाती है. कुछ मामलों में छूट संभव है. शारीरिक दक्षता परीक्षा में ऊंचाई, छाती की माप के अलावा दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद के दौर से गुजरना पड़ता है. फिटनेस के पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी ताकि शारीरिक परीक्षण में पद के अनुरूप अभ्यर्थियों को बुलाया जा सके. इसके बाद इंटरव्यू के जरिये अंतिम चयन किया जाएगा.

छह-आठ महीनों में पूरी होगी प्रक्रिया

वहीं व्यापमं के पास दिसंबर तक परीक्षा लेने का समय नहीं होने की जानकारी विभागीय सूत्रों ने दी है. ऐसे में परीक्षा के लिए जेल विभाग इंतजार करेगा या फिर पीएसपी से जरिये प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी, अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. जेल विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने दावा किया कि जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. प्रक्रिया संपन्न कराने में छह-आठ महीने लगेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *