Raipur को मिल रहा है 7 Over Bridge का तोहफा, जाम से मिलेगी स्थायी राहत

रायपुरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर! शहर में पहली बार एक साथ 7 नए ओवरब्रिज बनने जा रहे हैं, जिससे ट्रैफिक जाम और हादसों में कमी आएगी और रोजाना 20 मिनट तक का समय बचेगा। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस प्रोजेक्ट को एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है और लगभग 400 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है।

सबसे पहला ओवरब्रिज कालीबाड़ी चौक से पुलिस लाइन गेट तक बनेगा, जिसकी लागत 50 करोड़ होगी। फुंडहर चौक से टेमरी तक 30 करोड़, अमलीडीह चौक से द्रोणाचार्य स्कूल तक 40 करोड़, और गुढ़ियारी से एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर काम शुरू होगा। मोवा में खालसा स्कूल से रिलायंस मार्ट तक 135 करोड़ का ओवरब्रिज, भनपुरी चौक पर 40 करोड़ का ब्रिज और खारुन नदी पर रायपुर-पाटन कनेक्टिविटी के लिए 60 करोड़ का ओवरब्रिज बनेगा।

PWD मंत्री अरुण साव का कहना है कि ये प्रोजेक्ट रायपुर को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *