जबलपुर। शुक्रवार रात जबलपुर के परियट नदी पुल पर दोस्तों के साथ शराब पी रहे धर्मेंद्र कोल (मस्ताना चौक निवासी) ने नशे की हालत में अचानक नदी में छलांग लगा दी। इससे पहले उसके दोस्त गोलू और राज कुछ समझ पाते, धर्मेंद्र तेज धारा में बह गया। घटना की जानकारी मिलने पर रांझी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा।

शनिवार सुबह SDRF की तीन टीमें पुलिस के साथ युवक की तलाश में जुट गईं। पुल पर स्थानीय लोगों और धर्मेंद्र के परिजनों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र अपने दोस्तों गोलू और राज के साथ बाइक से झुरू-झुरू गांव स्थित परियट नदी पुल पर पहुंचा था, जहां तीनों शराब पी रहे थे। अचानक धर्मेंद्र खड़ा हुआ और बिना कुछ कहे नदी में कूद गया।


घटना के बाद गोलू मौके से फरार हो गया, जबकि राज थाने पहुंचकर पूरी जानकारी दी। रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि धर्मेंद्र की तलाश जारी है और परिवार को सूचना दे दी गई है। नशे की लापरवाही से हुई इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है।