राजधानी रायपुर का VIP रोड, जो शहर की शान माना जाता है, शनिवार को किसी उपेक्षित मोहल्ले की सड़क जैसा दिखाई दिया। शुक्रवार देर रात हुई लगातार बारिश ने इस पॉश इलाके के ड्रेनेज सिस्टम की हकीकत सामने ला दी। नतीजा यह रहा कि VIP रोड जलभराव से जूझता नजर आया, और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

साफ दिख रहा है कि जिस सड़क पर दिन-रात वीआईपी गाड़ियां फर्राटे भरती हैं, वहां सुबह से गाड़ियों के टायर पानी में डूबे हुए दिखाई दे रहे थे। जलभराव की वजह से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि राहत यह रही कि कोई गाड़ी बीच रास्ते में फंसी नहीं, लेकिन राजधानी की प्रमुख सड़क पर जलभराव ने प्रशासन की तैयारियों और दावों की पोल खोल दी।
बारिश ने तोड़ी एलिट जोन की चमक
शहर के इस एलीट जोन में बेहतर ड्रेनेज सिस्टम का दावा किया जाता है, लेकिन एक रात की बारिश ने सच्चाई उजागर कर दी। केवल VIP रोड ही नहीं, बल्कि प्रोफेसर कॉलोनी में भी पानी भरने से लोग परेशान हो गए। गुस्साए लोगों ने अपनी समस्याएं जताने के लिए हाईवे तक जाम करने की नौबत ला दी।