रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने अपने ही बचपन के दोस्त की चाकू से हत्या कर दी। मृतक दिनेश मानिकपुरी (20) की लाश खदान की डबरी में बोरी में बंद मिली। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को पहचान से बचाने के लिए पत्थर से चेहरा कुचल दिया और बोरी में भरकर डुबो दिया।

पुलिस ने आरोपियों साहेब दास मानिकपुरी (19) और सोहन उर्फ पिंटू कंडरा (25) को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने साथ बैठकर शराब पी थी, इसी दौरान गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर दोनों ने दिनेश की गला व पेट पर वार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने एक्टिवा स्कूटर और मोबाइल भी बरामद किया है। एएसपी विवेक शुक्ला के अनुसार, नशे और ऑनलाइन खरीदे गए हथियारों के कारण हत्याओं की घटनाएं बढ़ रही हैं। रायपुर में इस साल अब तक 30 हत्याएं हो चुकी हैं।