छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचकर चैतन्य बघेल से मुलाकात की। पायलट सुबह 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे सीधे जेल गए। इस दौरान उनके साथ सह प्रभारी जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और वरिष्ठ नेता शिव डहरिया भी मौजूद रहे।
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है। पायलट की यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है, जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं में संदेश देने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
सचिन पायलट ने चैतन्य बघेल से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर कहा कि भाजपा सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और मुद्दों को भटकने की कोशिश कर रही है। भाजपा सरकार उद्योगपतियों की जेब भरने का काम कर रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता और भूपेश बघेल इनसे डरने वाले नहीं हैं।