छत्तीसगढ़ में लगातार तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। रायपुर में रातभर बारिश के कारण कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया, जिससे कुशालपुर-भाठागांव नेशनल हाइवे पर लोगों ने चक्काजाम कर दिया। बलरामपुर में कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 5 लोग मलबे से निकाले गए। पेंड्रा के धनौली गांव में नदी का पानी घरों में घुस गया है। कोरबा में युवक बाढ़ में बह गया है, तलाश जारी है।

बिलासपुर में हरेली के दिन कार नाले में बह गई, जिसमें 3 साल का बच्चा लापता है। मौसम विभाग ने राजनांदगांव, मुंगेली और कबीरधाम में रेड अलर्ट जारी किया है। 8 जिलों में ऑरेंज और 22 में यलो अलर्ट है। अब तक प्रदेश में औसतन 543.4 मिमी बारिश हो चुकी है। कल 27 जुलाई से बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है।