:राजकुमार मल:
भाटापारा-विकास खंड भाटापारा मे DMF योजनानतर्गत स्प्रेयर एवं दलहन क्षेत्र विस्तार हेतु अरहर बीज का वितरण किया गया जिसमे विकास खंड के वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी अवधेश उपाध्याय, ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी प्रवीण रामटेके, आयुष सिंह, सहदेव साहू, सियाराम हिरवानी ज्योति वर्मा, (BTM) मुकेश तिवारी, अंकिता अग्रवाल(ATM) जिला पंचायत सदस्य राजा जायसवाल , क़ृषि सभापति संतोष साहू, जनपद सदस्य नरेश साहू, पसीद सरपंच नोहर कौशल रामपुर सरपंच राजेश ध्रुव, कैथी सरपंच शत्रुघ्न रात्रे, एवं अधिक संख्या मे कृषक उपस्थित रहे!

कृषको को विभाग मे चल रही योजनाओं की जैसे कृषक उन्नति योजना, DAP के स्थान पर SSP और NPK जैसे खाद के उपयोग एवं फसल बीमा की जानकारी दी गयी
