पक्का बिल रख कर करना होगा खाद्य और पेय पदार्थों का परिवहन…नहीं तो होगी कार्रवाई

खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने यह फरमान जिले की सभी ट्रांसपोर्ट कंपनियों को न केवल जारी कर दिया है बल्कि जांच भी शुरू कर दी है। जिसके तहत् पहली जांच भाटापारा की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय एवं गोदाम में की गई।


पहली बार ट्रांसपोर्ट कंपनियां

खाद्य एवं पेय पदार्थ की पहुंच आसान बनातीं हैं ट्रांसपोर्ट कंपनियां लेकिन गोदाम, भंडारण एवं परिवहन का तरीका व्यवस्थित नहीं है। यह गंभीर लापरवाही खाद्य एवं पेय पदार्थ की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर डाल सकती है। पक्की रसीद की अनिवार्यता इसलिए प्रभावी की जा रही ताकि प्रतिकूल स्थिति में जवाबदेही तय की जा सके।


शुरुआत भाटापारा से

जिले में सबसे ज्यादा ट्रांसपोर्ट कंपनियां भाटापारा में हैं क्योंकि यहां के लिए अंतरजिला ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से खाद्य एवं पेय पदार्थ का परिवहन होता है। लिहाजा खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने ना केवल फरमान जारी किया बल्कि सख्त जांच की शुरुआत भाटापारा से ही की। कड़ी हिदायत दी कि प्रतिकूल स्थितियों में उन्हें भी जवाबदेह माना जाएगा इसलिए पक्का बिल अवश्य रखें।


लिया सैंपल खोवा कतली का

त्यौहारी सीजन की शुरुआत रक्षाबंधन से हो रही है। इसे देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने स्वीट कार्नरों की सघन चालू कर दी है। बालाजी जोधपुर स्वीट्स और श्री कृष्णा डेयरी सिमगा। संदेहास्पद नजर आने पर खोवा कतली और पनीर का सैंपल लिया जाकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *