दोहरे हत्याकांड का खुलासा: झोलाछाप डॉक्टर ने बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से की हत्या, हुआ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोदा में हुए जघन्य दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। झोलाछाप डॉक्टर राकेश कुमार बारले को बुजुर्ग दंपत्ति भूखन ध्रुव और उनकी पत्नी रूखमणी ध्रुव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

16 जुलाई को दोनों के खून से लथपथ शव घर के अंदर मिले थे। पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीमों ने 5 दिन गांव में कैंप कर 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की। तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से जांच आगे बढ़ी।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राकेश, जो खुद को डॉक्टर बताकर इलाज करता था, उससे रूखमणी इलाज से असंतुष्ट थी और उसे ताने मारती थी। वहीं भूखन द्वारा की गई जमीन डील से जुड़ा विवाद भी सामने आया। घटना के दिन आरोपी इलाज के बहाने घर पहुंचा और दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे धरदबोचा। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और अन्य सामग्री जब्त कर ली गई है और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *