:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। दुर्गा मंदिर दुर्गा चौक के भानेश्वर महादेव मंदिर में पवित्र सावन पर्व पर शिव जी महारूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। संबलपुर गणेश मंदिर के पुजारी पण्डित लालबहादुर मिश्रा जी के द्वारा किया गया। मंदिर में भगवान शिव का पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी उसके बाद भगवान का महारूद्राभिषेक प्रारंभ हुआ.

जिसमें भगवान को दूध दही घी शहद भस्मी भांग और जल से स्नान कराकर विधिवत शिव का महारूद्राभिषेक मंत्रोचार के साथ पूर्ण हुआ। पूरा मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से भरा रहा । दुर्गा मंदिर सेवा समिति के द्वारा श्रावण मास के सोमवार को शिवजी का अभिषेक कराया जाता है । महारूद्राभिषेक के उपरांत महाआरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया। आज भानुप्रतापपुर में स्थित भानेश्वर महादेव मंदिर में पूरे सावन मास में भगवान शिव के भक्तों का तांता लगा रहता है । लगातार मंदिर में श्रद्वालु पंहुचते रहे और अपने अराध्य देवों के देव महादेव का पूजा में डूबे रहे । पूरा भानुप्रतापपुर भगवान की शिव की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है। दुर्गा मंदिर सेवा समिति के सभी सदस्यों एवं नगरवासियों का इसमे पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ जिसके लिए आयोजक दुर्गा मंदिर सेवा समिति ने आभार व्यक्त किया है।
