Employment Guarantee Scheme : रोजगार की गारंटी है पर पैसे की नही
Employment Guarantee Scheme : बसना ! अंचल के अनेक ग्राम पंचायतों में अभी तक मनरेगा की राशि अप्राप्त है । मई व जुन माह की राशि अभी तक मजदूरों को नही मिल पाया है। ज्ञात हो की सरकार द्वारा चलाई गई मनरेगा रोजगार गारंटी योजना को भारत सरकार की इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार मिले यह इस योजना का मुख्य लक्ष्य है। परंतु 16 जुन के बाद रोजगार गारंटी बंद तो हो गया पर अभी लोगों उस रोजगार की राशि नही मिल पाई।
सरकार बडे बडे पोस्टरों पर रोजगार गारंटी योजना को लेकर दावा करती है परंतु रोजगार के पैसे की गारंटी नही होती वह कब खाते में आयेगी यह पता नही । ऐसे ही महासमुंद जिले के अन्य ब्लाकों में पिथौरा ,महासमुंद,बागबाहरा भी जानकारी के अनुसार रोजगार गारंटी की राशि अप्राप्त है ।
अब देखने वाली बात यह है कि किसान,मजदूर वर्ग को खासतौर आसाढ़ व सावन महिने में खेती- बाड़ी मे आर्थिक सहायता की जरूरत होती है लेकीन ठिक समय में रोजगार गारंटी की राशि न मिलना यह शासन प्रशासन की लापरवाही दिखती है । इससे यह कहना सार्थक होगा रोजगार की गारंटी है परंतु पैसे की गारंटी नही।