Chandan Mishra murder case: SIT की कार्रवाई.. मेन शूटर तौसीफ समेत 8 आरोपी कोलकाता से पकड़ाए

गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता में छापा

पुलिस को सूचना मिली थी कि तौसीफ खान अपने साथियों के साथ कोलकाता के आनंदपुरी इलाके के एक गेस्ट हाउस में छिपा हुआ है। इसके बाद बिहार एसटीएफ और कोलकाता पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की और तौसीफ, नीशू खान, हर्ष (हरीश कुमार), भीम कुमार समेत कुल 8 आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों की पहचान अभी जारी की जा रही है। 

गवाहों ने बताई घटना की जानकारी

घटना स्थल के पास रहने वाले एक गवाह कृष्ण घोष ने बताया, “शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे हमने शोर सुना। जब हम वहां पहुंचे, तो पुलिस मौजूद थी। एक आरोपी ने गेस्ट हाउस में घुसकर खुद को बंद कर लिया था, जिसे पुलिस ने घेर लिया।”

वहीं, एक अन्य गवाह मुनमुन ने कहा, “मैंने देखा कि एक घायल व्यक्ति को एंबुलेंस में ले जाया गया। इस घटना से हम सभी डर गए हैं क्योंकि यह इलाका आमतौर पर शांत रहता है।”

क्या हुआ था पारस हॉस्पिटल में?

गौरतलब है कि 5 शूटर्स ने पारस हॉस्पिटल के कमरे में घुसकर चंदन मिश्रा पर 36 गोलियां चलाई थीं, जिसके बाद वे फरार हो गए थे। पुलिस ने पहले ही तौसीफ, मोनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश को मुख्य आरोपी बताया था। नीशू खान पर आरोप है कि उसने हमलावरों को शरण दी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *