पुरानी रंजिश को लेकर घटना को दिया अंजाम
अरविंद मिश्रा
बलौदाबाजार। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम बोईरडीह के पास समोदा नहर नाली पार में राजू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी बोईरडीह की हत्या के आरोपी को पलारी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और जेल के सलाखों में भेज दिया
मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी अपूर्वा क्षत्री ने बताया कि पलारी पुलिस को सूचना मिली कि बोईरडीह के समोदा नहर नाली के पास लाश पडी हुई है। सूचना पर थाना पलारी का पुलिस बल द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचा जांच कार्यवाही प्रारंभ किया गया। मृतक के संबंध में पूछताछ पर पता चला कि मृतक दिनांक 17.07.2025 को घर से भैंस, बकरी आदि चराने के लिए गया था, जो शाम/रात्रि तक घर वापस नहीं आया, जिसकी घर वाले द्वारा पता तलाश करने पर नहर नाली के पास वह मृत अवस्था में पड़ा मिला। शव का जांच करने पर सिर के पीछे हिस्से पर धारदार वस्तु से चोट का निशान दिखाई देना पाया गया। प्रारंभिक जांच में किसी अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक के सिर में किसी वजनदार वस्तु से वार कर उसकी हत्या करना पाया गया कि रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 258/2025 धारा 103(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पलारी पुलिस द्वारा मृतक की हत्या करने वाले आरोपी के संबंध में जांच विवेचना प्रारंभ किया गया तथा मृतक के परिजनों तथा ग्रामवासियों से भी विस्तृत पूछताछ* किया गया। कि इसी बीच सूचना मिला की मृतक का ग्राम के ही आरोपी तोरण कुर्रे से वाद विवाद हुआ था, जिस पर आरोपी तोरण कुर्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें घटना के संबंध में यह पता चला कि 05 साल पूर्व मृतक राजू यादव द्वारा आरोपी तोरण कुर्रे के खेत को जानवरों द्वारा चरा दिया गया था, जिस पर आरोपी द्वारा मना करने पर मृतक द्वारा आरोपी से मारपीट किया गया था, जिस बात से आरोपी मृतक से रंजिश रखता था। साथ ही घटना दिनांक 17.07.2025 को भी आरोपी के साथ मृतक परिवार का वाद-विवाद हुआ था तथा इसी बात से नाराज होकर घटना दिनांक घटना 17.07.2025 को दोपहर 12.00 बजे मृतक राजू यादव के समोदा नहर नाली के ऊपर भालानुमा लोहे की राड से प्राण घातक वार करते हुए मृतक की हत्या करना स्वीकार किया गया।
प्रकरण में आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समस्त प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपी तोरण कुर्रे उम्र 40 साल निवासी ग्राम बोईरडीह थाना पलारी है।