Cg news-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के पुत्र के खिलाफ ईडी की कार्यवाही का विरोध

पुतला दहन किया

सक्ती – अनुसूचित जाति कॉग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राइस किंग खूंटे, जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल, नगर कॉग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर चौबे ने ईडी के कार्यवाही को द्वेषपूर्ण बताते हुए निदा की इस अवसर पर कॉग्रेसजनो ने भारतीय जनता पार्टी एवँ ईडी के खिलाफ नारे लगाए।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिगंबर चौबे राइस किंग खुटे ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे तब उन्होंने अडानी के हाथों से नरनार हसदेव अरणय क्षेत्र को कटने नहीं दिया परंतु जैसे ही छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनी सबसे पहले नरनार हसदेव अरण्य क्षेत्र में जंगल की कटाई आरंभ की।

एक पेड़ मां के नाम का नारा देकर पेड़ लगा रहे हैं तो दूसरी ओर हजारों पेड़ो की बलि चढ़ा रहे हैं यह कैसा एक पेड़ मां के नाम तमनार में जंगल उजाड़ रहे हैं के मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवँ कॉग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया और विधानसभा सत्र के दौरान इसी बात को लेकर बहस होनी थी ध्यान भटकाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को झूठे मामले में गिरफ्तार किया है इसके विरोध में प्रदेश कॉग्रेस कमेटी एवँ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त के निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय में ईडी का पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला कॉग्रेस कमेटी सक्ती द्वारा कचहरी चौक में ईडी का पुतला दहन किया इस अवसर पर अनुसूचित जाति कॉग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राइस किंग खूंटे जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल नगर कॉग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर चौबे ने ईडी के कार्यवाही को द्वेष पूर्ण बताते हुए निदा की इस अवसर पर कॉग्रेसजनो ने भारतीय जनता पार्टी एवँ ईडी के खिलाफ नारे लगाए ।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल राईस कीग खूंटे साधेश्वर गवेल महबूब खान नरेश गेवाडिन जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष बंशी खांडे गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर दिगम्बर चौबे प्रदीप राठौर घनश्याम देवांगन राकेश राठौरकन्हैया कवर राकेश महन्त पार्षद लाला सोनी लालू प्रधान प्यारे लाल पटेल चद्रंकुमार सोनी धनेश्वर जायसवाल विजय बहादुर सुरेश डेन्सिल समीर बनाफर रामनाथ जायसवाल हेमू सोनी अध्यक्ष जिला अनुसूचित जाति डॉ टीका राम कुर्रे सरपंच विशाल जांगड़े पापु पटेल शिव प्रधान अजयबरेठ आकाश पटेलसंजय कोशले गेंद राम खूंटे सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *