रायपुर में शनिवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब मोबाइल गेम खेलते वक्त एक युवक पर आसमान से मौत टूट पड़ी। तेज बारिश और गरज-चमक के बीच भावना नगर में निर्माणाधीन मकान की छत पर बैठा सन्नी कुमार बरसेनी मोबाइल पर गेम खेल रहा था। अचानक आकाशीय बिजली सीधे उसके मोबाइल पर आ गिरी, और तेज धमाके के साथ सन्नी की मौके पर ही जान चली गई।

मूल रूप से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला सन्नी रायपुर में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहल उठे।
यह हादसा एक चेतावनी है कि बारिश के दौरान खुले में मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग जानलेवा हो सकता है। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें।