पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कांग्रेस की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि तमनार में अवैध रूप से पेड़ काटे जाने के मुद्दे पर विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव से ध्यान भटकाने के लिए उनके घर पर ईडी की रेड और बेटे की गिरफ्तारी की गई।
भूपेश ने कहा, “मैं विधानसभा में मौजूद था, तभी बेटे की गिरफ्तारी की खबर आई। यह सब एक सुनियोजित रणनीति है। हमारा नेतृत्व खत्म करने की कोशिश हो रही है, ताकि छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज दबाई जा सके।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार कांग्रेस के नेताओं को चुन-चुनकर झूठे मामलों में फंसा रही है और प्रदेश के संसाधनों को पूंजीपतियों को सौंप रही है।
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार झूठे वादों और फर्जी मुकदमों पर चल रही है। उन्होंने कहा, “महादेव ऐप पर कार्रवाई की बात हुई, लेकिन अब शिवाय और गजानंद ऐप चालू हैं। क्या सट्टा बंद हुआ?”
चरणदास महंत ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और भूपेश के साथ खड़ी है। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस आने वाले तीन साल तक लगातार प्रदर्शन करेगी और 22 जुलाई को आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।
कांग्रेस ने चेतावनी दी – “अगर हमारे नेताओं पर बदले की कार्रवाई हुई, तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”