पुलिस ने किया Alert.. सावधान नकली डॉ बन फोन कर रहे ठग…महिलाओं को बना रहे शिकार

ठगों की नई रणनीति:

  1. मितानिनों को फोन कर भरोसा दिलाना:
  • ठग ट्रूकॉलर पर डॉक्टर का नाम दिखाकर मितानिनों से संपर्क करते हैं
  • योजना के बारे में जानकारी लेकर गर्भवती महिलाओं का डेटा हासिल करते हैं
  1. लाभार्थियों को कॉन्फ्रेंस कॉल में फंसाना:
  • महिलाओं से बैंक खाते की जानकारी मांगी जाती है
  • फोनपे/गूगल पे डिटेल्स लेकर धनराशि लूट ली जाती है
  1. ऐप के नाम पर फंसाना:
  • .APK फाइल भेजकर मोबाइल हैक किया जाता है
  • कॉल फॉरवर्डिंग और स्क्रीन शेयरिंग से बैंक डिटेल्स चुराए जाते हैं

पुलिस की सलाह:

  • किसी अज्ञात नंबर से मिले ‘योजना लाभ’ के कॉल पर भरोसा न करें
  • बैंक/यूपीआई डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें
  • किसी भी अज्ञात लिंक या ऐप को डाउनलोड न करें
  • संदेह होने पर तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें

राजनांदगांव पुलिस ने बताया कि ठग अक्सर सरकारी वेबसाइट्स से अधिकारियों के नंबर निकालकर कर्मचारियों को भी फंसाते हैं। सभी विभागों के कर्मचारियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

CyberFraudAlert #MahtariVandanaScheme #ChhattisgarhPolice #OnlineScam #RajnandgaonNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *