लगातार बारिश से पुल हुआ जर्जर… कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

इस रपटे के क्षतिग्रस्त हो जाने से नवापारा से सकरी तक पहुँचने वाले राहगीरों, विद्यार्थियों, किसानों और व्यापारियों को लगभग 10 से 15 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। यही मार्ग ग्राम पंचायत सकरी, सतभावा, भैंसा, करेली होते हुए जनपद पंचायत तिल्दा और आगे राजधानी रायपुर तक जाता है, जो कि एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है।


स्थानीय नागरिकों की मानें तो इस पुल के निर्माण की मांग पिछले दो वर्षों से की जा रही है, लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामवासियों का कहना है कि शासन की इस अनदेखी के कारण सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं, तहसील सुहेला और जिला मुख्यालय बलौदा बाजार आने-जाने वाले आम लोग बेहद परेशान हैं।

क्षेत्रीय नागरिकों, विद्यार्थियों, किसानों एवं व्यापारियों ने शासन-प्रशासन से तत्काल इस पुल और सड़क मार्ग के निर्माण की मांग की है, जिससे आम जनजीवन को राहत मिल सके और विशेषकर विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।


ग्राम पंचायत सकरी सरपंच कविता दिनेश वर्मा. उप सरपंच केदार वर्मा. भूतपूर्व सरपंच धर्मेंद्र बघेल .पुसउ निषाद न केदार वर्मा मुकेश वर्मा नारायण कुमार युवा नेता इंद्रजीत वर्मा दीपक वर्मा प्रगतिशील किसान संजू वर्मा जीवनलाल वर्मा सुंदरलाल वर्मा सूरज निषाद राकेश रजक , ग्राम पंचायत सकरी, संतभावा, भैंसा, करेली एवं नवापारा के सभी ग्रामीणों ने शासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग का पुनर्निर्माण कराया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *