रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और विधानसभा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुनसान मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तरुण कुमार जोशी ने ग्राम दोंदेखुर्द में स्थित एक मकान को निशाना बनाया था, जहां से उसने नगदी और कीमती जेवरात चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12.5 ग्राम सोना और 40 तोला चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपए है।
घटना 15 नवंबर 2024 की रात की है, जब पीड़ित नोमेश देवांगन के बड़े पिता अपने घर में ताला लगाकर उसके घर सोने चले गए थे। सुबह लौटने पर देखा कि ताला टूटा हुआ है और अंदर रखी अलमारी से नकदी व जेवरात गायब थे। इस मामले में थाना विधानसभा में धारा 331(4), 305(1) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर और एएसपी क्राइम संदीप मित्तल की निगरानी में पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी तरुण जोशी (25) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की।
तरुण जोशी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और हाल ही में रिहा हुआ था। उसने घर के गेट और अलमारी के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत, निरीक्षक परेश पांडेय और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से इलाके में राहत और विश्वास का माहौल बना है।