Impact of News: बंद किया जा रहा डिवाइडर का Gap…युंका ने भी दी थी चेतावनी


गौरव पथ में वर्तमान में लगभग 40से 50 अनावश्यक रूप से डिवाइडरों में क्रॉसिंग छोड़ा गया है वह भी पास पास साथ ही क्रासिंग की चौड़ाई ही लगभग 20 से 70 फिट छोड़ी गई है । जिसकी वजह से दुर्घटनाएं ह्यो रही है । इस गलत ढंग से बनाये गए डिवाडर व क्रासिंग का शिकार स्वयं भाजपा पार्षद रहे व वर्तमान में मंडल अध्यक्ष गुंजन अग्रवाल हो चुके हैं ।
इन अवैध व असुरक्षित ढंग से बनाये गए क्रासिंग को बन्द काईये जाने के संबंध में “आज की जनधारा ” में लगातार समाचार का प्रकाशन कर स्थानीय व नगरपालिका का ध्यान आकर्षित कराया है । सजे साथ ही लगातार गौरवपथ निर्माण में किये जा रहे अनियमितताओं व भ्रष्टाचारों के खिलाफ भी समाचार प्रकाशन किये जाने के बाद पहले सब इंजीनियर व बाद में सीएमओ को सस्पेंड किया किया ।


इन असुरक्षित क्रासिंग को बन्द किये जाने व अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक तक डिवाइडर की आवश्यकता को देखते हुवे कल ही युवा कांग्रेस सरायपाली द्वारा एसडीएम , नगरपालिका व थाना में आवेदन देकर आगामी 13 अगस्त तक डिवाइडर कार्य प्रारंभ नही किये जाने व अनावश्यक रूप से बनाये गए क्रासिंग को बन्द नही किये जाने की स्थिति में 14 अगस्त से नगरपालिका के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किए जाने हेतु आवेदन दिए जाने के बाद व एसडीएम नम्रता चौबे की पहल किये जाने के बाद आज 18 जुलाई से क्रासिंग को डिवाइडर बनाकर बन्द किये जाने का कार्य प्रारंभ किया गया है ।
इस पहल के बाद आज शासकीय कन्या हाईस्कूल के सामने क्रासिंग बन्द किये जाने हेतु कार्य प्रारंभ हुआ । मौके पर कार्य एजेंसी के एक कर्मचारी ने बताया कि वर्तमान में तहसील कार्यालय जे सामने तक का ही निर्देश है आगे जैसा निर्देश हिग उस तरह से कार्य किया जाएगा ।
जारी एजेंसी द्वारा क्रासिंग बन्द काईये जाने का कार्य तो प्रारम्भ कर दिया गया पर यह कितने क्रासिंगों को बन्द करेगा व पूरी तरह बन्द होगा या आधा बन्द होगा इसकी कोई अधिकृत जानकारी नही मिली है ।


कन्या शाला के सामने क्रासिंग को बन्द किये जाने हेतु बनाये जा रहे डिवाइडर को बगैर गड्ढा खोदे डामरीकरण के ऊपर ही छड़ लगाकर ढलाई किये जाने की बात बताई गई । पूर्व डिवाइडर निर्माण में जिस तरह घने झड़ लगाए गए थे ठीक इसके विपरीत कम छड़ लगाकर निर्माण किया जा रहा जायेगा । इससे इसकी मजबूती पर प्रश्नचिन्ह लगेगा । वही बेगारी टाइप के बनने वाले इस डिवाइडर की टिकाऊ की भी उम्मीद कम है । बगैर मजबूत गड्ढे के इसकी टिकाऊ की उम्मीद कम है । वहीं अभी तक यह जानकारी भी नही मिली है कि लगभग 40-50 छोड़े गए क्रासिंग को कितनी संख्या में बन्द किया जायेगा व छुटे क्रासिंग को कितनी आधी या पूरी तरह बन्द होगा ।


आगे कुछ दिनों बाद क्रासिंग कितनी व कब बन्द होगी इसकी जानकारी सामने आ जायेगी ।
इस निर्माण के संबंध में युवा कांग्रेस ने कहा कि मामले कि गम्भीरता को देखते हुवे एसडीएम द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया है पर जिस तरह से गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की जानकारी मिल रही है यदि इस तरह आधा अधूरा व बेगारी टालने वाला कार्य किये जाने पर पुनः आंदोलन किया जायेगा ।
वही प्रशासन द्वारा इस तुरंत कार्यवाही को आगामी दिनों नगरीय प्रशासन मंत्री व उप मुख्यमंत्री अरुण साव के संभावित सरायपाली दौरा से जोड़ कर देखा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *