:हिंगोरा सिंह:
अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही संघ ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि 26 जुलाई तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है, तो वे 28 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।

प्रमुख मांगें:
– तहसील कार्यालयों में मानवीय संसाधनों की कमी दूर करना
– तकनीकी सुविधाओं और आधारभूत ढांचे में सुधार
– कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था
– शासकीय वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना
– प्रशासनिक कार्यों में सहयोग बढ़ाना
संघ का आरोप:
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पहले भी कई बार ज्ञापन और पत्रों के माध्यम से शासन का ध्यान इन मुद्दों की ओर आकर्षित कराया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि “संसाधन नहीं तो काम नहीं” के सिद्धांत पर अब वे आगे बढ़ने को मजबूर हैं।
