रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता
भूपेश बघेल के निवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। ED की 8 सदस्यीय टीम सुबह 6 बजे उनके आवास पर पहुंची, जहां कार्रवाई जारी है।

छापे की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक बघेल के निवास पर इकट्ठा होने लगे. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. कांग्रेस नेताओं ने इसे सरकार द्वारा विपक्ष को डराने की कोशिश बताया है.
अडानी का मुद्दा उठाने से रोकने की कोशिश – भूपेश बघेल
बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है, जहां अडानी के लिए तमनार में पेड़ काटे जाने का मुद्दा उठाना था। ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बार उनके जन्मदिन पर ED आई थी और इस बार उनके बेटे के जन्मदिन पर भेजी गई है।
इसके साथ ही एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होने लिखा-: ये कितनी भी ताकत लगा लें… भूपेश बघेल न टूटेगा, न झुकेगा. जय छत्तीसगढ़!
कांग्रेस ने किया विरोध
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, *”डबल इंजन सरकार विपक्ष का गला घोंटने में लगी है। भूपेश बघेल के खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है।”
जांच के बीच बघेल विधानसभा सत्र में शामिल होने चले गए। मामले में और अपडेट्स का इंतजार है।