बलौदाबाजार
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बलौदाबाजार का जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिला कार्यकारी अध्यक्ष बने दयाराम ध्रुव। जिलाध्यक्ष व सदस्यों ने किया मनोनीत।
पलारी ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व लगातार निभाने, शिक्षक हित में काम करने और हमेशा शिक्षकों के हर आंदोलन में आगे रहने वाले को जिला मेँ दिया बड़ा दायित्व। जिला बलौदाबाजार में सभी सहायक शिक्षक lb शिक्षक lb व व्याख्याता lb के लिए शिक्षक हित में सदैव काम किया और आगे भी बखूबी करता रहेगा। इसी शुभकामनाओं के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दी बधाई। छ.ग. सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष कोमल प्रसाद साहू, ब्लॉक अध्यक्ष मुरीत श्रीवास, गणेश राम साहू, संत कुमार साहू, लोचन प्रसाद बांधे, जिला उपाध्यक्ष पिंकी चन्द्राकर, जिला सचिव ललित देवांगन, कोषाध्यक्ष बुद्धदेव वर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार साहू, माहेश्वरी वर्मा, सुषमा वर्मा, रेखा लाल श्रीवास जिलाध्यक्ष, मोहन साहू, बृजभूषण दिवान, चुम्मन साहू, चुरामन सिन्हा खेमराज वर्मा, सरोज साहू आदि शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।*