एसडीएम को दिया गया ज्ञापन
दिलीप गुप्ता
सरायपाली
छग शासन को उनके घोषणा पत्र में किए गए वादे को याद दिलाने हेतु रैली सह ज्ञापन का आयोजन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आयोजित किया गया । जिसमें एसडीएम को मुख्यमंत्री छग शासन के नाम 11 सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया गया।
सभी संगठन से सभी अधिकारी कर्मचारी रैली में उपस्थित रहे।
सरकार इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो 22 अगस्त 2025 को द्वितीय चरण में एक दिवसीय कलम बंद काम बंद सामूहिक हड़ताल पर सभी कर्मचारी रहेंगे। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में प्रमुख मांगो को रखा गया है जो निम्नानुसार है
कर्मचारियों व पेंशनरों को 2% केंद्र के समान महंगाई भत्ता , लंबित एरियस राशि का समायोजन GPF खाते में ,वेतन विसंगति पर पिंगुआ कमेटी का रिपोर्ट सार्वजनिक हो ,चार स्तरीय पदोन्नत समयवेतन मान ,सहा शिक्षक, सहा पशु चिकित्सा अधिकारी का तृतीय समयमान वेतन ,कैश लैस चिकित्सा सुविधा ,अनुकम्पा नियुक्ति आदेश , अर्जित अवकाश 300 दिन का , पुरानी पेंशन , सेवानिवृति आयु 65 वर्ष किये जाने तथा संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किये जाने की मांग की गई है ।
संघ ने बताया कि उक्त सभी मांगे सरकार द्वारा किए गए वादे है जो 2023 के घोषणा पत्र में सम्मिलित है।
इस ज्ञापन सह रैली कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सह संयोजक भोलानाथ नायक,छगतृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के भोजराज पटेल,छग शिक्षक संघ के अनिल पटेल,जयंत बारीक,छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के रूपानंद पटेल,लव कुमार पटेल, छग सहायक शिक्षक समग्र शिक्षा फेडरेशन के मनोजराय,राजाराम पटेल,राजेश प्रधान, स्वास्थ कर्मचारी संघ के डोलामणि भोई,पटवारी संघ के दमयंती नायक,देवमती सिदार,छग पेंशनधारी कल्याण संघ ध्रुव मलिक,चंद्रसाय मांझी सहित रोशन भोई,दिनेश प्रधान,यशपाल पटेल,मनोरमा दिवान, प्रेमलता नायक,गाडाराय साहू,सहित विभिन्न संगठनों से सदस्यगण उपस्थित थे।