Big Allegation: रानी गीता सिंह का प्रशासन पर बड़ा आरोप…कहा-अपने घर में रहने के लिए भटक रही हूं

:रामनारायण गौतम:

सक्ती – राजा स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती गीता सिंह ने पत्रकार वार्ता ने में अपनी आपबीती बताई .उन्होने कहा कि अपने ही निवास स्थान में रहने के लिए दर-दर की ठोकरे एवं कानून का दरवाजा बार-बार खटखटाने की नौबत आ गई है. अपने ही घर में रहने के लिए न्यायालय से अधिकार प्राप्त करना पड़ा और उसके बाद भी मुझे रहने नहीं दिया जा रहा है.

श्रीमती गीता सिंह ने कहा वृद्धावस्था एवं अकेली होने की वजह से लाचार हो गई हूं। न्याय पाने के लिए मेरे द्वारा न्यायालय में आवेदन देकर न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया जिस पर न्यायाधीश द्वारा राजमहल में रहने का अधिकार दिया । उस अधिकार को लेकर मैं कई बार राजमहल में रहने के लिए गुहार लगाई है परंतु मुझे महल में रहने नहीं दिया गया मेरे पति स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह के मृत्यु पश्चात भी मुझे महल में रहने नहीं दिया गया जबकि पति के बाद संपत्ति पर पत्नी का अधिकार होता है परंतु राजमहल के के संपत्ति और अपने ही घर में रहने के लिए न्यायालय से अधिकार प्राप्त करना पड़ा और मेरे द्वारा महल में मुझे रहने नहीं दिया जा रहा है की सूचना प्रशासन को दी गई जब कि मेरे पास न्यायालय एवं महिला बाल विकास विभाग का आदेश है मुझे इसके बाद भी राजमहल में जाने नहीं दिया जा रहा था जब मैं राजमहल में जाने के लिए मेरी मदद की जावे।

परंतु प्रशासन द्वारा मेरी किसी भी प्रकार से मदद नहीं की गई और प्रशासन द्वारा कहा गया स्वयं अपनी व्यवस्था बनाकर जाने को कहा गया और मैं पहले भी कई बार राजमहल में जाने की कोशिश की परंतु मारपीट कर रुपए पैसे मोबाइल छीनकर भगा दिया गया था अभी वर्तमान में मैं सफेद राजमहल में एक छोटे से कमरे में निवास करती हूं और मेरे रहने का ठिकाना नहीं होने की वजह से सफेद राजमहल के ऊपरी हिस्से में एक छोटे से कमरे में रहती हूं जहां बारिश के समय ऊपर से पानी टपकता है एवं नीचे का कारपेट भी गीला हो जाता है मेरी देखभाल करने वाला कोई भी नहीं है। मैं लाचार होकर प्रशासन से गुहार लगाती रही परंतु वहां से भी किसी प्रकार से मदद नहीं मिली।



25 जून 2025 को मैं अपने शुभचिंतकों एवं समर्थकों के साथ कार में बैठकर पीला महल में निवास के लिए पहुंची थी परंतु पीला महल में प्रवेश करने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई एवं महल में रहने वाले व्यक्तियों से दोनों पक्षों में जबरदस्त हाथापाई एवं मारपीट होने लगी जिसका वहां पर खड़े आम जनता एवं कुछ पत्रकारो नें भी देखा है बहुत से लोगों ने घटनाक्रम का फोटो एवं वीडियो भी बनाया है पीला महल के बाहर एवं अंदर में क्या-क्या घटना घटी है कौन किसको मारा है किसने किसके साथ जबरदस्ती की है इसकी बहुत सी फोटो एवं वीडियो पूरे नगर में सभी के पास मौजूद है चाहे तो इसकी जांच प्रशासन कर सकती है मेरे समर्थक जो घटना के समय नहीं थे उनके ऊपर भी पुलिस थाना सक्ती में झूठी रिपोर्ट दर्ज कर फसाया गया है और उस पर भी तमाम गैर जमानती धारा लगाया गया है। श्रीमती गीता सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा मेरे साथ जो व्यक्ति नहीं थे ऐसे व्यक्तियों के ऊपर भी इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जो पूर्णतया एक पक्षीय कार्यवाही की गई है मैं चलने फिरने में असमर्थ हूं इस वजह से मुझे मेरे परिचित के कुछ लोगों द्वारा मुझे पिला महल छोड़ने गए थे परंतु मेरे को और मेरे साथ जो गए थे उन सभी को मरणासन्न तक मार मार कर भगाया गया और मेरे साथ भी
धक्का मुक्की मार पीट की गई जिसके चलते सिर पर चोट लगी है

इस घटना का सभी ने वहां खड़े होकर देखा है हमारे साथ की गई घटना को लेकर पुलिस थाना सक्ती में रिपोर्ट दर्ज की गई परंतु मेरे श्रीमती गीता सिंह के आवेदन पर पुलिस थाना प्रशासन ने आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की है, श्रीमती गीता सिंह ने बताया मेरे एवं मुझे जो छोड़ने गए थे उनके साथ की गई मारपीट की शिकायत मेरे द्वारा बार-बार थाने में जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने हेतु आवेदन दिया गया है परंतु आज पर्यंत तक प्रशासन द्वारा उसमें किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं की गई है। घटना दिनांक को जो व्यक्ति घटनास्थल पर उपस्थिति ही नहीं थे उनको भी पुलिस प्रशासन द्वारा गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्यवाही गई है परंतु मुझे एवं मुझे जो छोड़ने गए थे उन लोगों के साथ मार मार कर चोट पहुंचाई गई है और मेरे सिर पर गंभीर चोट आने के बाद भी मेरे साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार का अपराध दर्ज नहीं किया गया है मैं महल की राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह की पत्नी आज न्याय के लिए दर-दर भटक रही हूं मेरा कोई सुनने वाला नहीं है। प्रशासनिक एवं राजनीतिक दबाव में पुलिस प्रशासन द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई की गई है घटना दो पक्षों में घटी है परंतु एक पक्ष के आदमी इतनी भारी संख्या में अचानक कहां से आ गए और वह लोग कौन थे उन लोगों को गांव एवं नगर से इकट्ठा करके मेरे ऊपर एवं मेरे साथ जाने वाले व्यक्तियों पर जानलेवा हमला करने के लिए कौन बुलाया था उनके बारे में प्रशासन ने अभी तक किसी भी प्रकार की जांच नहीं की है मैं राजमहल की रानी श्रीमती गीता सिंह आप पत्रकारों के माध्यम से शासन प्रशासन तक मेरी आवाज पहुंचाना चाहती हूं ताकि पुलिस प्रशासन जांच कर दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाए और मुझे अपने पति के घर में रहने के लिए जगह दिलाए मैं पुलिस प्रशासन प्रदेश के मुखिया एवं गृह मंत्री से निष्पक्ष जांच कराने की मांग करती हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *