युवाओं को राजमिस्त्री प्रशिक्षण.. मिलेगा रोजगार का अवसर

कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में राजमिस्त्रियों की कमी को दूर करना और स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। इस प्रशिक्षण में 35 स्थानीय युवाओं को शामिल किया गया है, जिन्हें आवास निर्माण से संबंधित सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सरगुजा विनय अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उन्होंने युवाओं को अनुशासन, समर्पण और कौशल अर्जन के महत्व पर बल देते हुए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने केंद्र व राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी युवाओं के साथ साझा की।

सीईओ श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र एवं टूल किट प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे स्वावलंबी बनकर निर्माण क्षेत्र में कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्य विकासखण्डों में भी प्रारंभ किए जाएंगे।

गौरतलब है कि सरगुजा जिले को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 34337 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से अब तक 9313 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। इस लक्ष्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है, जिसे ध्यान में रखते हुए राजमिस्त्री प्रशिक्षण की पहल की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *