शिक्षक फेडरेशन ने किया नए DEO का स्वागत.. समस्याओं से कराया अवगत

छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि जी पी एफ पास बुक संधारण , सर्विस बुक संधारण , व्यायाम शिक्षक जिनकी परिवीक्षा अवधि समाप्त हो चुका है और अभी तक नियमितिकरण नहीं हो पाया है. उनका शीघ्र नियमिति करण किए जाने तथा सभी विकासखंड में परामर्श दात्रि समिति की बैठक रखे जाने का सुझाव जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ।

जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र पहल करने की बात कही। आज डीईओ से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी , प्रदेश उपाध्यक्ष परस राम निषाद,प्रदेश संयुक्त सचिव चंद्रभान कश्यप, जिला अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा , जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सरिता मनहर , ब्लॉक अध्यक्ष डभरा अर्जुन खूंटे , राज रोशन ब्लॉक अध्यक्ष,अमर दास मानिकपुरी, बाबू लाल सिदार, पुष्पेंद्र सिदार, नरेंद्र सिदार , सुरेश पटेल, रामदयाल कर्ष, रमेश कंवर , रामेश्वर कंवर, दिलबहार यादव, वेद प्रकाश जायसवाल, चरन सिंह, भूषण बरेठ , राज कुमार अग्रवाल, चुंबक श्रीवास , भास्करन नायर , शैलेन्द्र सिदार , अमित पटेल आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *