Journalist Angry: पुलिस की कार्यशैली से पत्रकारों में नाराजगी.. ASP को सौंपा ज्ञापन

वही थानों मे पुलिस के द्वारा फरियादीयो के साथ दुर्व्यव्हार की शिकायत मिलना आम बात है। पुलिस के इस रवैये से पुलिस और मीडिया के मध्य संवाद में मतभेद जैसी स्थिति निर्मित हो रही है जिसके कारण समाचार को लेकर मीडिया, पुलिस का सहयोग करने मे अपने आप को असमर्थ महसुस कर रही है।

मीडिया में पुलिस के खिलाफ नाराजगी पनपने लगी है, पत्रकारो ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसिंह सिदार एवम डीएसपी तारेश साहू को ज्ञापन सौंप कर पुलिस की कार्यप्रणाली और रवैये को ठीक कर अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी को ठीक से निर्वहन करने की मांग की. पुलिस व्यवस्था सही नही की जाएगी तो पत्रकारो ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी । अधिकारियों ने पत्रकारों को आश्वाशन दिया जल्द व्यवस्था सुधारने का ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *