:अरविंद मिश्रा:
बलौदाबाजार: सर्व शिक्षक संघ के नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गई. प्रांताध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की. पूर्व जिलाध्यक्ष का स्कूल अब दूसरे जिले में हो जाने की वजह से नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया है.
जिला के पूर्व अध्यक्ष अभय पाण्डेय का स्कूल वर्तमान में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में आ गया है, ऐसे स्थिति को देखते हुए बलौदाबाजार में सर्व शिक्षक संघ के नए जिला अध्यक्ष का चुनाव करना था। प्रांताध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने जिला संगठन के सहमति के बाद अरुण साहू को नियुक्त किया है. अरुण साहू का नाम पूर्व अध्यक्ष अभय पाण्डेय ने सजेस्ट किया था।

श्री साहू वर्तमान में पी. एम.श्री सेजेस पलारी में व्याख्याता जीव विज्ञान के पद पर पदस्थ है, संविलयन के लिए सक्रिय होकर मांग रखे थे.
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरूण साहू ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व की तरह संघर्ष जारी रहेगा। शिक्षक-शिक्षिका की हर सुख-दुख में सहयोग करने के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।