छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज से आगाज हो रहा है. सत्र के शुरूआत से हो पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित हुई.

इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर और विधायक धर्मजीत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया.
बैठक में विधानसभा के कार्यक्रम और महत्वपूर्ण विधायी मुद्दों पर चर्चा हुई. सभी नेताओं ने सदन के सुचारू संचालन और जनहित से जुड़े मामलों पर सकारात्मक विचार-विमर्श किया.