:रामनारायण गौतम:
सक्ती/ जैजैपुर:- विद्युत विभाग की असफलता और कटौती ओड़ेंकेरा तुषार फ़िटर के उपभोगताओं के लिए इन दिनों अभिसाप साबित होने लगा है। बता दे इन दोनों फ़िटर में गर्मी का मौसम हो या फिर बरसाती मौसम हो बिजली गुल का नाता वर्षों पुराना हैं। जैजैपुर सब स्टेशन अंतर्गत आने वाला ओड़ेंकेरा व तुषार दोनों फ़िटर से बिजली विभाग को हर मौसम हर दिन ग्रामीण उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बिजली कटौती व खराबी की शिकायत मिलता रहा है लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा आमनागरिकों को बिजली गुल से राहत दिलाने के लिए समय रहते कोई उचित पहल ना कर पाना जैजैपुर बिजली विभाग के अधिकारियों का मनमाने रवैये राम राज की मंशा को दर्शाता हैं। बता दें कि वर्तमान में यहाँ के दोनों ही फीडर की बिजली कटौती और खराबी की समस्या इतना गंभीर जटिल रूप ले चुका हैं जिससे लगभग 15-20 गांव सभी उपभोगताओं के लिए असहनीय मुसीबत हो चुका हैं।

हल्के हवा के झोके से भी बिजली विभाग का चरमरा जाता है, सिस्टम
आपको बता दें अगर बिजली विभाग द्वारा बिजली गुल और खराबी संबंध को लेकर कोई अवार्ड प्रतियोंगिता होता तो सक्ती जिले के जैजैपुर सब स्टेशन को हर वर्ष प्रथम विजेता घोषित किया जाता और साथ ही दूसरे नम्बर का विजेता ट्राफी जैजैपुर सब स्टेशन अंतर्गत आने वाले ओड़ेंकेरा फ़िटर व तुषार फ़िटर के पास जाता। जहाँ हल्की हवा का झोका चलने पर भी घंटों-घंटों भर बिजली गुल रहता है। तो वहीं कहीं बारिश हो जाती है तो फिर बिजली के लिए ग्रामीण उपभोक्ता रात-दिन बिजली चालू होने का पलके बिछाकर आस लगाए बैठे रहते हैं।और बिजली विभाग के स्थानीय कर्मचारी अधिकारियों को घंटों घंटों में फ़ोन लगा कर बिजली आने की जानकारी लेते हुए दिनचर्या चलाने में वेवश रहते है। बीते दिनों में बारिश का शिलशिला चने पर बिजली अकसर घंटों घंटों भर बिजली गुल रहता था तो कभी कभी तो दिन रात भर के लिए बिजली गुल रहता था! परंतु अब बारिश का सिलसिला खत्म होने के बाद भी विभाग की मनमाने ढंग से बिजली की कटौती किया जाना बिना किसी सूचना के विभाग के स्थानीय जिम्मेदारों एवं उच्चा अधिकारियों के द्वारा आम नागरिक की परेशानी का उचित दिशा निर्देश कर राहत ना दिला पाना बिजली विभाग की लचर कार्यशैली को स्पष्ट रूप से उजागर करता है।बारिश व उमस गर्मी के साथ बिजली कटौती बना जंजाल
बीते दिनों लगातार हो रहे लगातार बारिश में बिजली कटौती से ओडेकेरा, तुषार फ़िटर के उपभोक्ता खासा प्रभावित तो हुए ही हैं साथ ही बरसात थमने के बाद प्रकृति का उमस प्रकोप झेल रहे लोगों जैजैपुर सब टेशन का चरमराया सिस्टम से आमनागरिक बिजली गुल से त्रस्त हैं। पिछले 10-12 दिन से हो रहे बारिश तूफान रुकने के बाद प्रकृति ने जो अपना उमस क़हर बरसाना शुरू किया है उससे लोगों की मुश्किलें बडही हुई हैं और साथ ही गर्मी से लोगों का तबीयत बिगड़ने लगा हैं।इसी बीच बिजली विभाग की कटौती लोगों के लिए घातक साबित हो रहा। दरअसल पिछले दो दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से लोगों की परेशानियाँ के साथ तबीयत बिगड़ते हुए नजर आने लगे है। बिजली विभाग की कटौती की समस्या अगर ऐसा ही रहा तो आम नागरिक के साथ जनप्रतिनिधियों को सड़कों पर उतरते समय नहीं लगेगा। जैजैपुर सब स्टेशन से हमेशा बिजली बाधित रहने के कारण ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त नजर आ रहा है।