High Tech नकल: अंडरगारमेंट्स में छिपाया कैमरा और माइक… बाहर सहेली वॉकी-टॉकी से बता रही थी जवाब

बिलासपुर, 13 जुलाई 2025:  लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का बड़ा मामला सामने आया है. सरकंडा स्थित शासकीय रामदुलारे बालक उच्चतर माध्यमिक शाला परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा ने अंडरगारमेंट्स में छिपे कैमरे से प्रश्न पत्र की तस्वीर परीक्षा हाल के बाहर बैठी अपनी सहेली को भेजती रही. जबकि उसकी सहेली बाहर
 वॉकी-टॉकी के जरिए गूगल से जवाब बता रही थी. एनएसयूआई के छात्र नेताओं की सतर्कता से यह गैंग पकड़ा गया.

कैसे हुआ नकल का खुलासा?

  1. हाईटेक तरीका:
    • छात्रा ने अंडरगारमेंट्स में कैमरा और माइक छिपा रखा था।
    • वह प्रश्नपत्र की लाइव तस्वीरें बाहर भेज रही थी।
    • उसकी सहेली ने टेंपो में बैठकर गूगल से जवाब ढूंढकर वॉकी-टॉकी से बताए।
  1. एनएसयूआई ने किया भंडाफोड़:
    • छात्र नेताओं विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम को शक हुआ।
    • उन्होंने छात्राओं को भेजकर जांच की और दोनों को रंगे हाथों पकड़ा
    • छात्रा ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे परीक्षा हॉल से बाहर ही धर लिया गया
  1. सामग्री जब्त:
    • कैमरा, माइक और वॉकी-टॉकी जब्त किए गए।
    • छात्रा की उत्तरपुस्तिका को चिह्नित कर अलग रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *