Bastar news- महार समाज किरंदुल ने दी सेवानिवृत्ति पर विदाई

एनएमडीसी कर्मचारी मलैया दुर्गम और प्रधानाध्यापक रूप कुमार झाड़ी के सम्मान में कार्यक्रम


दुर्जन सिंह
बचेली/किरंदुल।
एनएमडीसी किरंदुल परियोजना से मास्टर मैकेनिक पद से सेवानिवृत्त हुए मलैया दुर्गम तथा बंगाली कैंप स्थित मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक रूप कुमार झाड़ी को महार समाज, किरंदुल द्वारा विदाई समारोह में शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज के जाति नायक शंकरलाल गांधरला ने सभा को संबोधित करते हुए दोनों वरिष्ठजनों के समाज के प्रति योगदान को रेखांकित किया। मलैया दुर्गम ने 15 अक्टूबर 1989 को एनएमडीसी में मास्टर मैकेनिक के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत की थी और 35 वर्ष 8 माह की उत्कृष्ट सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की पार्षद यशोदा चुन्नम और थामस बाबू दुर्गम को भी उनके समाजहित कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थामस बाबू दुर्गम ने समाज के उत्थान में हरसंभव सहयोग देने का संकल्प दोहराया।

संचालन शंकरलाल गांधरला ने कुशलता से किया, जबकि सभा की सफलता हेतु विवेक गांधरला ने आयोजन समिति व समाजजनों को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान गणेश शंकर दुधी, कृष्ण दुर्गम, योगेश कुमार दुर्गम, दिलीप एनेल, महेश दुर्गम, आनंद चुन्नम, मुकेश गांधरला, दिलीप कुमार जुमड़े सहित समाज के अनेक महिला-पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *