Cg khabar-भावना नगर झगड़े में हिन्दू-मुस्लिम भावना भड़काने की कोशिश



रायपुर। रायपुर के भावना नगर में दो हिंदू परिवारों के बीच हुए विवाद के बाद अब इस झगड़े को हिन्दू-मुस्लिम कलर देने की कोशिश शुरू हो गई है। संजय चौधरी की ओर से यासिन शेख उफऱ् लाल सोनू, इरफ़ान सिद्दीकी और अनस अतीक राजा तालाब निवासी और अन्य लोगों द्वारा मारपीट करने के बाद राजेन्द्र तिवारी के पक्ष में बजरंग दल सामने आ गया। मीडिया से जुड़े लोग जब दोनों पक्षों का वर्जन लेने भावना नगर गये और संजय चौधरी के परिवार जन उस समय लाल सोनू के घर पर मौजूद थे उनका वर्जन लेकर उसके घर से निकल रहे थे तब अपने आपको बजरंग दल का कार्यकर्ता कहने वाले लोगों ने मीडियाकर्मियों को गद्दार कहते हुए उन पर हमला कर दिया। जबकि मीडिया से जुड़े लोगों का दोनों पक्षों से कोई लेना देना नहीं था उल्टे उन्हें बजरंग दल की ओर से प्रदर्शन करने की सूचना देकर आने कहा गया था।

रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भावना नगर कालोनी में सोमवार की रात घर के बाहर सड़क किनारे बचा हुआ खाना डालने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जूठा चावल सड़क पर फेंकने की बात को लेकर राजेश चंद्र तिवारी और उनके पुत्र का विवाद पड़ोसी संजय चौधरी से हुआ। इस विवाद के बाद तिवारी ने संजय चौधरी के साथ मारपीट की। इसके बाद संजय चौधरी ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और तिवारी परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।

खम्हारडीह थाना पुलिस के अनुसार, हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। पीडि़त राजेश चंद्र तिवारी की शिकायत पर खम्हारडीह पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों पर हत्या का प्रयास, घर में घुसकर हमला और तोडफ़ोड़ सहित अन्य गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार राजेंद्र तिवारी रात में घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान जूठा चावल फेंकने को लेकर पड़ोसी संजय चौधरी से विवाद हो गया। इस दौरान वहीं पास में रहने वाले निगरानी बदमाश यासिन शेख उर्फ लाल सोनू पहुंच गया और उसने मारपीट शुरू कर दी। लाल सोनू के बुलावे पर उसके कुछ साथी भी जो राजातालाब के रहने वाले थे, पहुंच गए और उन्होंने राजेंद्र तिवारी और उनके बेटे से मारपीट की और घर में घुसकर तोडफ़ोड की। घटना के बाद पांच आरोपित पकड़े गए। अन्य फरार हैं। इस घटना को लेकर बजरंग दल और स्थानीय लोगों में आक्रोश था। जब इस घटना से जुड़े संबंधित पक्षों से जानकारी लेने आज की जनधारा के पत्रकार भावनानगर पहुँचे और संजय चौधरी के घर से बाईट लेकर निकल रहे थे।


इस मामले में संजय चौधरी के परिवारवालों ने कहा कि पूरा विवाद गाय को खाना डालने से शुरू हुआ था। दरअसल, चौधरी ने गाय के लिए खाना डाला तभी तिवारी गेट से कूदकर आया और बहस करने लगा। बहस के दौरान तिवारी के घर से कुछ लड़के और निकले, माहौैल को गरमाता देख लाल सोनू और उसका भाई जावेद बीच बचाव में गए। तभी तिवारी और लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी और फिर चौधरी साथ में सोनू को मारा। इसके बाद आक्रोशित सोनू ने कुछ लड़के बुलाकर तिवारी के घर में घुसकर मारपीट की थी। चौधरी के परिवार ने बताया कि पहले मारपीट तिवारी के परिवार की तरफ से की गई थी इसके बाद सोनू ने लड़के बुलाकर उन्हें मारा इस दौरान चौधरी ने कुछ नहीं किया। लेकिन पुलिस ने चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले पर कुछ संगठन हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं बिल्क विवाद दो हिंदुओं के बीच से शुरू हुआ था।
अपने आपको बजरंग दल के कार्यकर्ता कहने वाले लोगों ने मीडियाकर्मियों से मारपीट की और कैमरा तोड़कर उसे नाली में फेंक दिया। इस संबंध में मीडिया कर्मियों ने खम्हाडीह थाने में जाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मीडिया पर हुए हमला करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की माँग की है।
पत्रकारों के साथ हुई इस मारपीट की घटना लिखित शिकायत खम्हारडीह थाने में करते हुए आज की जनधारा के पत्रकार राघवेन्द्र पांडे ने बताया कि वे भावना नगर में मारपीट की घटना को कवर करने गए थे। जैसे ही हम संजय चौधरी के परिवारजनों से बात कर घर स बाहर निकले तभी बजरंग दल के लोगों ने घेर लिया। इसके बाद गद्दार कहकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। मेरे साथ ही मेरे कैमरामैन, पत्रकार प्रथम गुप्ता के साथ भी मारपीट की गी। उन्होंने हमारे कैमरे को तोड़ नाली में फेंक दिया।
जैसे ही मीडियाकर्मियों के साथ हुई मारपीट और कैमरा तोडऩे की खबर मीडिया के लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में मीडिया से जुड़े लोग खम्हारडीह थाने में एकत्र हुए। सभी ने दोषियों पर कार्रवाई की माँग की। इस घटना की जानकारी प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा को दी और तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की। पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर एसएसपी से मिलकर भी दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की माँग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *